कांग्रेसियों ने लगाए मंत्री जैन के घर के बाहर नारे, आंखे हो तो देख लो…



– कांग्रेस के नगर संपर्क अभियान में रहवासियों ने वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 के भाजपा पार्षदों पर लगाए निष्क्रियता के आरोप

thedmnews.in उज्जैन. नगर संपर्क अभियान में जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे कांग्रेसियों ने रविवार को वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 संपर्क के दौरान मंत्री पारस जैन के निवास के समक्ष नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने नारे लगाए, मंत्रीजी आंखे हो तो देख लो, जनता की समस्याओं को दूर करो. वहीं रहवासियों ने दोनों वार्ड के भाजपा पार्षदों पर भी निष्क्रियता के आरोप लगाते हुए कहा चुनाव जीतने के बाद हम समस्याओं में नरकीय जीवन जी रहे हैं लेकिन पार्षद समस्याएं सुनने तक को तैयार नहीं. thedmnews.in

नगर संपर्क अभियान समिति सदस्य दीपक मेहरे ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में रविवार को वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में नगर संपर्क अभियान गाड़ी अड्डा बीमा चौराहे से प्रारंभ होकर ढांचा भवन, आनंदनगर, सुदामानगर, विनोद मिल की चाल, हीरा मिल की चाल, राजनगर, अरविंदनगर, मूंदड़ा कॉलोनी, सुदामा नगर होते हुए संपूर्ण वार्ड में घूमा. क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्या कांग्रेस अध्यक्ष मीणा को बताई. सुदामा नगर में बिजली कंपनी द्वारा लाईट काटने से जनता में आक्रोश फूटकर सामने आया. अरविंदनगर में पारस जैन के मकान के पास ही कांग्रेसियों ने नारे लगाकर पारसजी आंखे हो तो देख लो के नारे लगाए. उज्जैन में शहर में जनता परेशान है.thedmnews.com 

हीरा मिल की चाल में मरियमबी ने क्षेत्रीय पार्षद पर पेंशन नहीं दिलाने पाने तथा काम नहीं करने के आरोप लगाए. जगदीश मालवीय ने बताया कि बारिश में नाला भर जाता है तथा घरों में पानी घुसता है. हीरा मिल की चाल निवासी कमलसिंह पंवार ने बताया कि लाईट का बिल भर दिया उसके बाद भी लाईट नहीं जोड़ी जा रही. अभियान में हफीज कुरैशी, अशोक भाटी, विक्की यादव, माया त्रिवेदी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, राजेन्द्र वशिष्ठ, जफर सिद्दीकी, रहीम लाला, रवि राय, रेखा सुरेश गेहलोत, नाना तिलकर, नासिर खान, ललित सेठी, उमेशसिंह सेंगर, दिनेश टटावत, राजेश बाथली, प्रेमनारायण भावसार, राजेश चौहान, वीरेन्द्र गौसर, जितेन्द्र बियाणिया, प्रकाश चौबे, शाहिद सिद्दीकी, शैलेन्द्र व्यास, दिलीप परमार, सरदारसिंह, वरूण चौबे, महेश सोलंकी, सत्य वर्मा आदि उपस्थित थे.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *