कांग्रेस ने किया वार्ड 19 एवं 25 में संपर्क, मंगलवार को एवरेज बिल के विरोध में प्रदर्शन



thedmnews.in उज्जैन. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में वार्ड 19 एवं 25 में नगर संपर्क अभियान हुआ। जिसमें क्षेत्रीय रहवासियों ने अनेको समस्याएं बताई तथा गंदा पानी आने की शिकायत की.

समिति सदस्य दीपक मेहरे ने बताया कि अभियान तेलीवाड़ा चौराहे से प्रारंभ होकर बियाबानी चौराहा, मिल्कीपुरा, फाजलपुरा, कोयलाफाटक, लक्ष्मी अपार्टमेंट, बम्मनवाड़ा, निजातपुरा, पुलिस कॉलोनी, मैली गली, क्षीरसागर, मेट्रो टॉकीज की गली, बहादुरगंज, आर्यसमाज, योगेश्वर टेकरी होते हुए एटलस चौराहा पर संपन्न हुआ. आर्य समाज रोड़ मेली गली में नगर पालिका निगम द्वारा निर्मित सब्जी मार्केट में खाली पड़ी दुकानों में असामाजिक तत्वों द्वारा नशाखोरी की शिकायत की. क्षेत्रवासियों ने कहा इसे तुरंत चालू कराया जाए। साथ ही गंदे पानी की शिकायत भी की. रहवासियों ने शिकायत दर्ज कराई कि तेलीवाड़ा से बुधवारिया, कंठाल आदि क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुखराज ने शिकायत की कि एक वर्ष से फार्म जमा है लेकिन पेंशन चालू नहीं हुई. अभियान में हफीज कुरैशी, राजेन्द्र भारती, विक्की यादव, आजाद यादव, अशोक भाटी, रवि राय, बाबूभाई मोइजी, अरूण वर्मा, माया त्रिवेदी, मकसूद अली, आजम शेख, संजय ठाकुर, भरत पोरवाल, ओपी लोट, नारायणसिंह भाटिया, इकबाल भाई, दिनेश टाटावत, राजेश राणा, सुनील जैन, कमल कौशल, गरीबा, सरदारसिंह, नीरज सोलंकी, नितीन गिरी, हरिश राजवानी, देवेन्द्र पाटनी, शक्ति वर्मा आदि उपस्थित थे। thedmnews.in

एवरेज बिल के विरोध में मंगलवार 27 मार्च को ज्ञापन

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आम उपभोक्ताओं पर एवरेज बिल के नाम पर ज्यादती की जा रही है. इस हेतु शहर कांग्रेस द्वारा आपातकालीन बैठक आज मंगलवार सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन क्षीरसागर पर रखी है. बैठक पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *