अजजा मोर्चा को रजिस्ट्रेशन का जिम्मा
प्रदेश सरकार 1 से 12 अप्रैल तक असंगठित मजदूरों के रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाने जा रही है.इसके लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ड्यूटी लगाई है.आदिवासी वर्ग मजदूरी के लिए पलायन करता है, जिससे उसका रिकार्ड नहीं रह पाता। पंजीयन के बहाने भाजपा आदिवासी मजदूरों का पूरा डाटा इकट्ठा करेगी, ताकि चुनाव के समय उसका उपयोग किया जा सके. thedmnews.in
जयस से बढ़ी भाजपा की चिंता
भाजपा की चिंता नए संगठन जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) ने बढ़ा दी है. संगठन ने तेजी से महाकौशल व मालवा में विस्तार किया है. यह संगठन संविधान की पांचवी व छठवीं अनुसूची के प्रावधानों को आदिवासी क्षेत्र में लागू करने की मांग कर रहा है. जनजाति को फोकस कर काम कर रहा है.इससे भाजपा ने भी जनजातियों के अलग-अलग सम्मेलन की रणनीति बनाई है.thedmnews.in
इनका कहना है
अजजा मोर्चा को असंगठित मजदूरों के पंजीयन में सहयोग की जिम्मेदारी पार्टी ने दी है.जनजाति वर्ग के सम्मेलन में उनकी समस्याओं पर विचार किया जाएगा.
– गजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा अजजा मोर्चा
दोस्तों के साथ शेयर करें।