मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर,किसानों के लिए खास



thedmnews.in

भोपाल.

●समाधान योजना को कैबिनेट की मंजूरी.
●सहकारी बैंकों के कृषि ऋण के डिफाल्टरों का व्याज माफ करने समाधान योजना मंजूर.
●2 किश्तों में देना होगा मूलधन, 15 जून को पहली किश्त देना होगा.
●26 सो करोड़ का ब्याज होगा माफ 17 लाख 78 हजार किसान होंगे लाभान्वित.
●सहकारिता मे लंबे समय से लोन न दे रहे किसानों का 2600 करोड़ रू होंगे ब्याज माफ.
●15 जून तक मूलधन की एक किस्त जमा करने वालों को योजना में शामिल किय जाएगा.
●अब हर किसान को मिलेगा न्यूनतम 5000 मुआवजा.
●पिछले साल का दो सौ रू गेहू धान बोनस किसानो को 16 अप्रैल और इस साल का 265 रू 10 जून तक मिलेगा.
●गेहूं खरीदी के पिछले साल जितने सेन्टर होंगें.
●सीएम निवास मे होगा इसका मॉनिटरिग सिस्टम.
●चना मसूर सरसो पर 100 रुपये गेंहू, धान पर 200 रुपये प्रोत्साहन राशि.
●चना मसूर सरसो पर इसी साल 100 रू कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को दिया जाएगा.
●कैबिनेट निर्णय एक लाख की आबादी पर हर शहर में होगी नई तहसील.
●तहसील के लिए बनेगा दो करोड़ का भवन.
●तहसील को वाहन के लिए मिलेंगे 5 लाख.
●भोपाल और इंदौर में पांच-पांच ग्वालियर जबलपुर उज्जैन में तीन-तीन न तहसीलें.
●उत्पादक का भुगतान योजना को भी स्वीकृति.
●तृतीय श्रेणी के 191 और चतुर्थ श्रेणी के 191 पदों को मंजूरी.
●कैबिनेट ने किया आर बी सी 6 4 में संशोधन. ●नायब तहसीलदार के 550 नए पदों को भी मिली मंजूरी.
●सोमवार तक सभी मंत्रियो को प्रभार के जिलों में पेयजल समस्या की समीक्षा के निर्देश.

www.thedmnews.com

दोस्‍तों के साथ शेयर करें। 👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *