-उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के सिन्धी समाजजन होंगे सम्मिलित
उज्जैन.
अखिल भारतीय सिन्धी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जे पी मुलचंदानी,व वासु केसवानी ने बताया कि सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी का जन्मोउत्सव चेटीचंड पर्व इस वर्ष मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सी एम हाउस भोपाल में 1 अप्रैल को मनाने की घोषणा की. जिसके लिये उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के सिन्धी समाज जनो को निमंत्रण पत्र भेजे गये है.
पिछले दिनों श्री मुलचंदानी ने मध्यप्रदेश मे वर्षों से लबित सिन्धी समाज की पट्टो व मर्जर समस्यों के निराकरण के मंत्रीमण्डल में निर्णय से प्रदेश भर के सिन्धी समाज की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया था. इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि सिन्धी समाज की चैतीचांद के पूर्व ही यह समस्या हल कर दी गई है. श्री चौहान ने सिन्धी समाज जनो को भगवान झूलेलाल के जन्मोउत्सव की बधाइयां भी दी और कहा कि चेटीचंड महोउत्सव 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर धूमधाम से मनाया जायेगा.जिसमें प्रदेश भर के सिन्धी समाज जन जरूर पधारे हम सब मिलकर यह उत्सव मनायेगे.
श्री मुलचंदानी ने बताया कि 1 अप्रैल की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के सिंधी समाज जनों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. जिससे समाज में हर्ष व्याप्त है की प्रदेश भर के सिंधी समाज जन 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर सामूहिक रुप से भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएंगे.
Share on whatsapp