एप से मुर्गा घर-घर पहुंचाएगी मध्यप्रदेश सरकार



कड़कनाथ मु्र्गा, शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री विश्वास नारंग, एमपी कड़कनाथ, mp kadaknath app, shivraj singh chauhanअपनी पौष्टिक गुणवत्ता और स्वाद के चलते कड़कनाथ की मार्केट में भारी डिमांड है.
 भोपाल.अगर आप मुर्गा खाने के शौकीन हैं, तो यकीन मानिए ये खबर आपका दिन बना देगी.सोचिए अगर सरकारी एप्लीकेशन से आप घर बैठे चंद सेकेंडो में सस्ते दाम पर मुर्गा मंगा सकें और वो भी कड़कनाथ मुर्गा.ये महज लफ्फाजी नहीं, ये वो बात है जिसे सच कर दिखाया है मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने. स्वाद और सेहतमंद तत्वों से भरपूर कड़कनाथ को घर-घर पहुंचाने का जिम्मा शिवराज सरकार ने अपने कंधों पर उठा लिया है. शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री विश्वास नारंग ने इसके लिए एंड्रॉयड एप लॉन्च किया है. इस ‘एमपी कड़कनाथ’ एप के सहारे आप देश भर में कहीं भी बैठकर कड़कनाथ मुर्गा मंगवा सकते हैं. साथ ही इस एप के सहारे आप ये भी जान पाएंगे कि सहकारी समितियों में कड़कनाथ कितनी संख्या में मौजूद हैं.हालांकि एप से आप सिर्फ थोक में मंगवा सकते हैं.

इस वजह से लॉन्च की एप
शिवराज सरकार ने घर-घर कड़कनाथ पहुंचाने का जिम्मा दरअसल कड़कनाथ मुर्गे की बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया है. अपनी पौष्टिक गुणवत्ता और स्वाद के चलते कड़कनाथ की मार्केट में भारी डिमांड है. साथ ही कड़कनाथ मध्यप्रदेश में अच्छे तादाद में मिलता है.

इसलिए खास है कड़कनाथ
मध्यप्रदेश में पाया जाने वाला कड़कनाथ मुर्गा पूरी तरह से काला होता है। इसका मीट भी काले रंग का होता है. कड़कनाथ में बाकी मुर्गों के मुकाबले ज्यादा प्रोटीन होता है. आमतौर पर जहां मुर्गों में 18-20 फीसदी प्रोटीन होता है वहीं कड़कनाथ में 25-27 फीसदी प्रोटीन होता है. कड़कनाथ में बाकी मुर्गों के मुकाबले कम फैट और कॉलेस्ट्रॉल होता है.

900 -1000 रुपये किलो तक बिकता है कड़कनाथ
अपनी स्वाद और पोष्टिक गुणों के चलते कड़कनाथ बाजार में 900-1000 रुपये किलो तक बिकता है. यही नहीं कड़कनाथ का अंडा 50 रुपये तक बिकता है. कड़कनाथ मध्यप्रदेश के झाबुआ, आलीराजपुर और धार में आसानी से पाया जाता है. मंहगा होने के बावजूद कड़कनाथ मुर्गे की मांग बहुत ज्यादा है.www.thedmnews.com

 

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *