- नमकमंडी से निकला श्वेतांबर, दिगंबर जैन समाज का जुलूस-युवाओं ने खींचा प्रभु महावीर का रथ
एमएस मौर्य – 9109688189
उज्जैन. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर गुरूवार सुबह 8.30 बजे नमकमंडी से भव्य जुलूस निकला. जिसमें आगे साईकिल रिक्शा व हाथ ठेलों पर 24 तीर्थंकर के चित्र शोभायमान रहे, 4 बग्घी, तीन बैंड, 2 हाथी सहित श्वेतांबर, दिगंबर जैन समाज की भगवान की वेदी, चांदी के रथ सहित हजारों समाजजन शामिल हुए. सतीगेट, कंठाल, दौलतगंज, इंदौरगेट, सखीपुरा, घी मंडी, तोपखाना, गुदरी, पटनी बाजार, छत्रीचौक, बड़ा सराफा होते हुए जुलूस पुनः नमकमंडी आकर समाप्त हुआ.
जुलूस में गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरिजी, आचार्य नंदीवर्धनसागर सूरिजी, आचार्य हर्षसागरजी, मुनि आदर्शरत्न सागरजी, अक्षत रत्नसागरजी, साध्वी दमिताश्रीजी मसा आदि ने निश्रा प्रदान की. जुलूस में युवाओं ने प्रभु का चांदी का रथ खींचा और चंवर ढुलाकर प्रभु भक्ति प्रकट की. जुलूस में महिला मंडल की सदस्याएं हाथों में भगवान महावीर के दिव्य संदेश लिखी तख्तियां, तो कुछ डांडियां करते चली. करीब 12 महिला मंडल शामिल रहे. साथ ही आचार्य विद्यासागर सुरि पाठशाला का बच्चों का बैंड भक्ति धुन की सुमधुर लहरियां बजाते चला. मार्ग में समाज के विभिन्न सोशल ग्रुप, सामाजिक संगठनों व अन्य संस्थाओं ने जुलूस का स्वागत किया. समाज के दिलीप सिरोलिया, राहुल कटारिया, अनिल गंगवाल व नितीन दोशी के अनुसार जुलूस में मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय, महापौर मीना जोनवाल, विधायक डॉ. मोहन यादव, सभापति सोनू गेहलोत, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, जयसिंह दरबार, अनिल जैन कालूहेड़ा, पार्षद राजेश सेठी, राजेन्द्र भारती, योगेश शर्मा आदि ने जुलूस में आचार्यश्री की अगवानी की. दोपहर में श्वेतांबर जैन समाज का साधार्मिक वात्सल्य सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड़ व दिगंबर जैन समाज का साधार्मिक वात्सल्य जयसिंहपुरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुआ.
दोनों कार्यक्रमों का आयोजन दोनों समाजों की श्री महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा किया गया. इस अवसर पर महेन्द्र सिरोलिया, संजय जैन खलीवाला, बाबूलाल बिजलीवाला, गौतमचंद धींग, अभय सेठिया, रामचंद्र श्रीमाल, डॉ संजीव जैन, दिनेश जैन हाईकमान, सुशील जैन, अशोक जैन चायवाला, सचिन कासलीवाल, संजय बरैया, विकास सेठी, विनोद बरबोटा, नरेश भंडारी, हर्षवर्धन जैन, शैलेंद्र जैन, पवन बोहरा, मनोज सुराणा, धर्मेंद्र जैन, संजय नाहर, सुरेश मिर्चीवाला, महेंद्र नाहर, तेजकुमार सिरोलिया, अशोक भंडारी, संतोष धींग, विमलचंद मूथा, प्रकाशचंद्र सूर्या, सुनील श्रीमाल, अजय जैन एलआईसी, अंकित चोपड़ा, रजत मेहता, सचिन मुणत, विक्रांत जैन, रवि धींग, सुनित जैन, प्रतीक जैन, देवेंद्र पाटनी, विमल पगारिया, राजेश पटनी, प्रकाश नाहर, प्रेम चौरड़िया, मनोहरलाल जैन, कांतिलाल संघवी, नरेंद्र सोगानी, नरेश बाफना सहित समाज के हजारों लोग मौजूद रहे.
रक्तदान कर दिया अहिंसा का संदेश
सामाजिक न्याय परिसर में जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें समाज के 20 लोगों ने रक्तदान कर अहिंसा का संदेश दिया वही सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य चेकअप कराएं. महेंद्र नाहर, तपेश जैन के अनुसार एकत्रित रक्त यूनिट पुष्पा मिशन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जरूरतमंदों के लिए प्रदान की गई.
share