राहुल ने मोदी को दी किताब लिखने की सलाह



 

न्यू दिल्ली.सीबीएसई पेपर लीक के चलते पूरे देश में मची हलचल से परेशान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अब आईआईटी छात्रों से मदद मांगी है. मामले में अभी तक किसी भी तरह का निष्कर्ष नहीं निकल सका है.

परीक्षा फिर से कराना इस समस्या का स्थायी हल नहीं है. जावड़ेकर चाहते हैं कि आगे कोई भी पेपर लीक न हो सके. इसके लिए उन्होंने इंजीनियरिंग के छात्रों से मदद मांगी है. शुक्रवार को नई दिल्ली के न्यू दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हैकाथॉन के समापन समारोह में जावड़ेकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पेपर लीक से काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक पर लगाम लगाने में छात्रों की भूमिका कारगर साबित हो सकती है.

इस समस्या का हल निकालने में छात्र मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक सभी के लिए खुला चैलेंज है, छात्र हैकाथॉन के बाद इसपर काम करें और सरकार की मदद करें.

6 छात्र हिरासत में लिए गए – सीबीएसई पेपर लीक मामले में झारखंड के चतरा से छह छात्रों को हिरासत में लिया गया है. चतरा के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ज्ञान रंजन ने बताया, छह छात्रों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सीबीएसई पेपर लीक मामले की देश भर में आलोचना हो रही है और विभिन्न स्थानों पर छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है।

मनीष सिसोदिया ने जावड़ेकर को लिखा पत्र – दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग की.

मोदी के एग्जाम वारियर्स पर राहुल ने साधा निशाना – सीबीएसई मुद्दे के तूल पकड़ने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन छात्रों व अभिभावकों के लिए दूसरी पुस्तक लिखने की सलाह दी जिनकी जिदंगी परीक्षा पत्र लीक होने से ‘तबाह हो गई है. राहुल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से राहत देने के बारे में शिक्षा देने के लिए एक पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स लिखी थी. उन्होंने कहा कि अगला कदम एग्जाम वारियर्स 2, छात्रों एवं अभिभावकों को परीक्षा पत्र लीक होने के कारण उनका जीवन तबाह होने के बाद उन्हें तनाव राहत के बारे में शिक्षा दें. https://www.thedmnews.com

share 

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *