thedmnews.in न्यू दिल्ली. यदि आप जीओ के ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए है. Reliance Jio ने प्राइम प्रोग्राम को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. अब यह 31 मार्च को खत्म होने जा रहा है. Jio prime membership के संदर्भ में अभी तक जियो ने कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है कि क्या कंपनी उसे आगे भी जारी रखने जा रही है या फिर कोई और प्लान लॉन्च करेगी लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि हो सकता है कि कंपनी जिओ प्राइम मेंबरशिप प्लान की कीमत को 99 रुपये से कुछ बढ़ा दे. इसके अलावा कंपनी इसे फ्री भी कर सकती है हालांकि, अभी तक ये सब सिर्फ अटकलें ही हैं. jio prime membership यूजर्स को अधिक डाटा का फायदा देती है. वहीं, नॉन प्राइम मेंबर्स को कम फायदे मिलते हैं. Jio प्रीपेड और Jio पोस्टपेड यूजर्स प्राइम मेंबर को 99 रुपये चुका कर इस प्लान का फायदा उठा सकते थे. इसके अलावा जियो प्राइम मेंबरशिप यूजर्स को जियो की मुफ्त कॉल के साथ एसएमएस और जियो की सभी एप्स में भी फायदे मिलते हैं। इन जियो एप्स में जियो मनी, जियो म्यूजिक, जियो टीवी आदि शामिल हैं. वहीं, जो यूजर प्राइम मेंबर नहीं हैं, वे 99 रुपये चुका कर ये प्लान का फायदा ले सकते थे. आपको बता दें कि Jio के प्रीपेड वाउचर्स की शुरुआत 19 रुपये से होती है जोकि 9999 रुपये तक जाती है.
दोस्तोंं के साथ शेयर करें।