इंदौर. उपायुक्त, मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल इंदौर यशवंत कुमार दौहरे ने बताया कि शहर के मध्य स्नेहलतागंज मेन रोड, इंदौर में म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल इंदौर द्वारा रेनबो रेसीडेन्सी बहुमंजिला आवासीय सह व्यावसायिक परिसर का निर्माण एवं विकास कार्य का भूमि पूजन 1 अप्रैल 2018 रविवार को मण्डल अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे के मुख्य आतिथ्य, विधायकगण की विशेष उपस्थिति एवं क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थिति में सम्पन्न होगा. उपायुक्त दौहरे के मुताबिक मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल द्वारा 3.15 एकड़ भूमि वर्ष 2004 में क्रय की गई थी. इस भूमि पर मण्डल द्वारा रेनबो रेसीडेंसी आवासीय तथा व्यावसायिक योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ किया हैं. इस योजना में पन्द्रह मंजिल के दो आवासीय टावरों का निर्माण किया जावेगा. प्रथम टावर में 2 बीएचके के 92 फ्लेट बनाए जा रहे हैं, जिनका कारपेट क्षेत्रफल 943 वर्गफीट है तथा कीमत 50 लाख रुपए हैं. दूसरे टावर में 3 बीएचके के 96 फ्लेट बनाए जा रहे हैं. जिनका कारपेट क्षेत्रफल 1266 वर्गफीट है तथा कीमत 66 लाख हैं. एक सात मंजिला व्यावसायिक परिसर जिसमें भूतल तथा प्रथम तल पर कुल 65 दुकानें तथा द्वितीय से सप्तम फ्लोर पर कुल 36 व्यावसायिक कक्ष योजना में निर्मित किए जाएंगे. इस योजना में लोअर बेसमेन्ट तथा अपर बेसमेन्ट में पार्किंग व्यवस्था हैं. कुल 331 कारों को पार्क किए जाने की व्यवस्था के साथ टू व्हीलर पार्किंग भी परिसर में अलग स्थान पर रखी गई हैं. योजना में कुल 3 लाख 92 हजार वर्गफीट क्षेत्रफल का निर्माण किया जाएगा. 25 हजार वर्गफीट का ओपन क्षेत्र, लेण्डस्केप गार्डन तथा विद्युत सबस्टेशन के लिए उपलब्ध हैं. सेन्ट्रल रोटरी में भी 2300 वर्गफीट क्षेत्र को लेण्डस्केप करते हुए केम्पस में चारो ओर 25 फीट चौड़ी सड़के रहेगी.
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी