सौदान ने शाह के समक्ष रखी मध्यप्रदेश की स्थिति, कमजोर विधायकों का पत्ता कट



भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है. इस बीच मध्यप्रदेश दौरे पर आए भाजपा के सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी हो चुकी है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह तथा संघ के नेताओं से बातचीत के बाद जो फीडबैक तैयार किया था, वो शाह को सौंप दिया है. फीडबैक के आधार पर आगामी चुनाव में टिकट वितरण पर फैसला लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि 8 सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया गया है. यह अपने आप में बड़ी बात है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी की मप्र में स्थिति थोड़ी चिंताजनक तो है ही. वहीं 50 ऐसे कॉमन नाम वाले विधायकों का पत्ता कट कर दिया गया है, जिनके नाम शिवराज और संघ दोनों की रिपोर्ट में थे. सूत्रों के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह ने 70 विधायक कमजोर बताएं हैं, जबकि संघ ने करीब 80 विधायकों की स्थिति कमजोर आंकी है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह को सौंपी रिपोर्ट – प्रदेश का दौरा करने के बाद सौदान सिंह सिक्किम के दौरे पर रवाना हो गए थे. बताया जाता है कि सिक्किम से लौटने के बाद उन्होंने अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश संगठन के हालातों से अवगत कराया. शाह भी मप्र में दौरा कर चुके है. अपने दौरे के समय शाह ने जो दिशा-निर्देश दिए थे. उनका पालन भी ठीक से नहीं हुआ.प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अब काफी कम समय शेष रह गया है। आने वाले दिनों में उलटफेर पार्टी के भीतर देखने को मिल सकते है.

मंडल बैठकों में अनुपस्थिति बनी नाराजगी – अपने दौरे में सौदान सिंह को इस बात की शिकायत मिली है कि मंडल की बैठकों में विधायक समेत कई बड़े नेता गैरहाजिर रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक मंडल की बैठक में 50 से 55 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होना चाहिए पर विंध्य, चंबल समेत कई क्षेत्रों के नेताओं ने शिकायत की है कि उनके यहां की बैठकों में दो दर्जन नेता ही आते हैं. संगठन ने इस बात पर नाराजगी जताई है. www.thedmnews.com

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *