–महापौर मालिनी गौड़ भी नगर निगम के पूरे अमले के साथ घटनास्थल पहुंच गई.
-मलवे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश.
-कार बिल्डिंग से टकराई फिर अचानक पूरी इमारत धरासायी हो गई.
-हादसा 9 बजकर 17 मिनट पर.
-बड़ी संख्या में बचाव दल पहुँचा.
-विधायक उषा ठाकुर पहुंची सरवटे बस स्टैंड.
सरवटे बस स्टैंड हादसे को लेकर विधायक उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को जानकारी दी.अधिकारियों को सभी प्रकार की सहायता तत्काल उपलध कराने के निर्देश देने की बात कही.ठाकुर ने कलेक्टर निशांत वरवड़े से भी चर्चा की.
-भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी
इंदौर. शहर के सरवटे बस स्टैंड पर एक चार मंजिला इमारत शनिवार रात अचानक ढह गई है. जिसमे करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है. इस इमारत में होटल और लॉज संचालित हो रही थी. बिल्डिंग बहुत पुरानी बताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच चुका है और बचाव कार्य किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में सरवटे बस स्टैंड पर एक चार मंजिला इमारत गिर गई. यह हादसा 9 बजकर 17 मिनट का बताया जा रहा है.एक कार के टकराने से यह जर्जर इमारत गिर गई.घटना के 20 मिनट बाद निगम का अमला मौके पर पहुंचा.
बिल्डिंग के गिरते ही अफरा तफरी मच गई और हर कोई मौके पर पहुँचने लगा और मालवा हटाने की कोशिश करने लगा.लोगों की भारी भीड़ के कारण बचाव दल को परेशानी हुई जिसके बाद लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठिया भांजी है. अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है मलवे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है.मौके पर निगम का अमला, पुलिस प्रशासन और एम्बुलेंस पहुंची. देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा.