सांवेर के आंगन में फिर तुलसी, 2 अप्रैल को संभालेंगे इस आंदोलन की कमान



इंदौर. कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस आगामी दो अप्रैल को कर्ज माफी, बिजली बिल वसूली, जर्जर सड़कों सहित तमाम समस्याओं को लेकर आंदोलन करने जा रही है. जिसमें विरोध स्वरुप कांग्रेस जेल भरो आंदोलन भी करेगी.आंदोलन का मुख्य उद्देश्य किसानों के कर्ज को माफ करवाना है. दरअसल, शहर के सांवेर-अजनोद नाका पर कांग्रेस 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे से सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. पहले सरकार के खिलाफ कर्ज माफी, बिजली बिल वसूली, जर्जर सड़कों सहित तमाम समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें सांवेर के किसान भी शामिल होंगे. किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन कांग्रेस के पूर्व विधायक तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में किया जा रहा है. आंदोलन के लिए कांग्रेसी नेताओं द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर समर्थन मांगा जा रहा है. सांवेर किसानों का आरोप है कि बिजली बिल की बकाया राशि को वसूलने के लिए विभाग के कर्मचारी दोपहिया वाहन, कृषि यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों आदि को बलपूर्वक जब्त कर रहे है. ये तरीका एकदम गलत है. सरकार के कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतर आए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *