इंदौर. यशवंतपुर एक्सप्रेस में 1 अप्रैल से पेंट्री कार की सुविधा मिलने लगेगी. बेंगलुरु तक चलने वाली लंबी दूरी की इस ट्रेन में यात्रियों को खाने की सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन में 20 कोच की है और करीब 1200 यात्री यात्रा करते है.
इंदौर से चलने वाली ये ट्रेन अप्रैलभर रहेगी निरस्त – जबलपुर-इंदौर(11701) ट्रेन 2 अप्रैल से आगामी एक माह तक निरस्त रहेगी.इंदौर-जबलपुर (11702) ट्रेन 3 अप्रैल से 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. इतनी लंबी दूरी की ट्रेन निरस्त होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.जबलपुर सेक्शन में रेल लाइनों के रखरखा के कारण दोनों ट्रेनों को निरस्त किया गया है. www.thedmnews.com