इंदौर. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संदीप पाटिल आईपीएल की ट्रॉफी लेकर इंदौर पहुंच गए है. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होलकर ग्राउंड को दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. यहां पर चार मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 4 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस, 6 मई को दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन तथा 12 मई को कोलकाता नाइट रायडर्स और किंग्स इलेवन व 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन के बीच होगा.