इंदौर में इस व्यावसायिक और रहवासी इमारत का अध्यक्ष मोघे ने किया भूमिपूजन



इंदौर. मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल एवं अधोसंरचना विकास मण्डल इन्दौर द्वारा रेनबो रेसिडेंसी बहुमंजिला व्यावसायिक एवं रहवासी इमारत का भूमि पूजन रविवार को मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे के मुख्य आत्तिथ्य में संपन्न हुआ. शनिवार रात इन्दौर में सरवटे बस स्टैंड पर होटल ध्वस्त होने की दुर्घटना को द्रष्टीगत रखते हुए सर्व प्रथम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनिट का मौन रखा गया एवम् स्वागत तथा मंच का कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष श्री मोघे के निर्देश पर स्थगित कर दिया गया. इस बहुमंजिला इमारत के भूमि पूजन कार्यक्रम को सादगी पूर्ण तरीके से सम्पन्न किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी, सहित महापौर श्रीमती मालनी गौड़ जी, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपाल चावडां जी,नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा जी, मधु वर्मा जी,गोपी नेमा जी, विष्णु प्रसाद शुक्ला, कृष्ण कुमार अष्टाना, अजय नरूका जी, दिलीप शर्मा, श्रोत्रिय पार्षद श्रीमती दीपिका कमलेश नाचन जी, आशा सोनी जी, संजय कटारिया जी, संतोष गौर, चंदा सुरेंद्र वाजपेयी, अमित चौहान, परसराम वर्मा, जगमोहन वर्मा बालकृष्ण अरोरा, निरंजन सिंह चौहान, दिनेश शुक्ला राजु जोशी, बब्बू वर्मा, सुशील श्रीवास्तव, परमजीत बग्गा, भगवान दास कटारिया, नन्नू परमार सहित मण्डल के आयुक्त श्री रविन्द्र सिंह जी अपर आयुक्त श्री वर्मा एवं शहर के गण्यमान्य नागरिक मण्डल के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया.

www.thedmnews.com

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *