दलितों को दबाए रखना RSS/BJP के डीएनए में है – राहुल गांधी



नई दिल्ली. देश में कई शहरों में दलित संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंद का समर्थन किया है और सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस की सोच पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पार्टी और संघ पर दलितों को दबाए रखने का आरोप लगाया है.

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है. जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं. हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं. हम उनको सलाम करते हैं.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने एसएसी-एसटी कानून पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार के रिव्यू पीटिशन दाखिल करने के फैसले का आज एक बार स्वागत किया है और मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर कोर्ट में सरकार की ओर से पैरवी ठीक तरीके से क्यों नहीं की गई और केस सरकार हार गई. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज कई संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद पर यह प्रतिक्रिया दी. एएनआई से बातचीत में सिंघवी ने यह बात कही. बता दें कि SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. बंद को कई राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है. संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए. दलित संगठनों के विरोध का सबसे अधिक असर पंजाब में पड़ने की संभावना है, जिसकी वजह से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन को आज बंद रखा गया है. इस वजह से राज्य में आज होने वाले सीबीएसई के बोर्ड के पेपर रद्द कर दिए हैं.

SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का आह्वान

www.thedmnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *