-टेस्ट के लिए दिनभर परेशान हुए होते रहे आवेदक
इंदौर.परिवहन कार्यालय में मंगलवार को चार पहिया वाहन के लिए ट्रायल देने पहुंचे लोगों को परेशानी उठाना पड़ी. ट्रायल सीट के ऊपर लगा कैमरा बंद होने के कारण ट्रायल नहीं हो सके. लोग दिनभर व्यवस्था दुरुस्त होने का इंतजार करते रहे लेकिन आखिर में उन्हें निराशा ही हाथ लगी.बिना ट्रायल के ही लोगों को लौटना पड़ा. लोगों के द्वारा बार-बार पूछने से परेशान होकर आखिर में परिवहन अधिकारी की आज्ञा से तकनीकी समस्या संबंधी नोटिस चस्पा कर दिया गया, जिसमें कहा गया कि चार पहिया वाहनों का ट्रायल नहीं होगा। अफसरों ने कहा कि कैमरा ठीक करने के लिए भोपाल से टीम आएगी. उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी.संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेंच यह रहा है कि जिन आवेदकों की ट्रायल के लिए मंगलवार को अंतिम तारीख थी, उन्हें अब फिर से नंबर लेना होगा.ऐसे में उन्हें दोबारा शुल्क चुकाना पड़ेगा.