इंदौर. किसान भाइयों द्वारा फसल काट लिए जाने के बाद जो खेतों में नरवाई जलाने के लिए आग लगा दी जाती है. वह ना केवल जमीन की उर्वरता कम करती है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाती है. इसी बात को किसान भाइयों तक पहुंचाने के लिए देपालपुर SDM सुश्री अदिति गर्ग ने स्वयं ट्रैक्टर से रोटावेटर चलाकर नरवाई को मिट्टी में ही मिलाने का नुस्खा बताया ताकि भूमि को और उपजाऊ बना सकें.
