नई दिल्ली. ग्लोबल बाजारों से मिले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 26.64 अंक यानि 0.08 फीसदी बढ़कर 33,653.61 पर और निफ्टी 2.10 अंक यानि 0.02 फीसदी बढ़कर 10,333.70 पर खुला।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई मामूली बढ़त के साथ 21,575 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 206 अंक यानि 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 30,051 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 30.5 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 10,311.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 10,885 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दोस्तों के साथ शेयर करें।