लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ कराने के लिए ये चल रहा है मध्यप्रदेश में



  • जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ली जा रही जनता की राय

इंदौर 09 अप्रैल 2018

एक साथ लोकसभा, विधानसभा निर्वाचन कराने के बारे में विचार-विमर्श करने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन की राज्य स्तरीय समिति की बैठक 11 अप्रैल को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई हैं। यह समिति जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की राय प्राप्त करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को इस राज्य स्तरीय समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है। समिति मार्च के प्रथम सप्ताह में गठित हुई थी। देश में मध्यप्रदेश पहला प्रदेश है, जिसने इस महत्वपूर्ण विषय पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप आगे बढ़ाया है। राजनैतिक दलों और विभिन्न वर्गों के विचार जानने के बाद समिति प्रतिवेदन तैयार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *