thedmnews.com नई दिल्ली. सरकार का मानना है कि इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में तेजी से नया परिवर्तन होने जा रहा है और अगले चार वर्षों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों से भी कम हो जाएगी। इलेक्ट्रिक कार कितनी भरोसेमंद होगी यह पता लगाने के लिए इसे किराए पर लेकर भी चलाया जा सकता है। मंलगवार से किराए पर इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए शुरुआत हो चुकी है। thedmnews.com
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत ने यहां किराए पर इलेक्ट्रिक कार देने वाली सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी की कीमत ही सबसे मुख्य है और अब बैटरी की कीमत धीरे-धीरे काफी कम होती जा रही है। thedmnews.com
इसी ट्रेंड को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगले चार वर्षों में पेट्रोल-डीजल की कार के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कमी होगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चाहे किफायत का मामला हो या आराम का, हर मामले में इलेक्ट्रिक-व्हीकल पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कार के बराबर ही होगी। thedmnews.com
महिंद्रा इलेक्ट्रिक और जूम कार अब एक साथ मिलकर दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराएंगी, दोनों कंपनियों ने इसके लिए करार किया है। किराए पर महिंद्रा e2O प्लस उपलब्ध होगी। निति आयोग के मुख्य कारकारी अधिकारी, अमिताभ कांत की मौजूदगी में ई-वाहनों को इस प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है। thedmnews.com
जूम कार के को-फाउंडर ग्रेग मोरन ने के मुताबिक शुरुआत में इन कारों को सिर्फ 1 रुपये प्रति घंटा की दर से किराए पर लिया जा सकेगा। इसके लिए जूम कार इन्हें फुल चार्ज करके देगी। इतना ही नहीं ज्यादा दिन रखने पर आप घर पर भी इन्हें चार्ज कर सकते हैं। एयरपोर्ट और नई दिल्ली स्टेशनों से भी इन्हें किराए पर लिया जा सकेगा।
दोस्तों के साथ शेयर करें।