आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लग जाते हैं. इन सफेद बालों से बचने के लिए लोग कई तरह के हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे उनके बाल बुरी तरह डेमेज होकर ज्यादा सफेद हो जाते हैं. बता दें कि हम सभी के बालों में मेलनिन नाम का पिग्मेंट पाया जाता है. उम्र के साथ मेलनिन का बनना कम हो जाता है और बाल सफेद होने लग जाते हैं. कई लोगों में मेलनिन का बनना कम उम्र में ही लगभग रुक सा जाता है. ऐसी स्थिति में बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं.
1. आंवला बालों को काला करने में काफी मदद करता है. आंवले के रस को बादाम के तेल में मिलाकर लगाने से बालों में कालापन आता है.
2. अदरक को कूटकर इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाने से बालों का सफेद होना कम हो जाता है.
3. प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाने से बाल काले और चमकदार बनते हैं.
4. मेंहदी और मेथी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इसके बाद उसमें कुछ मात्रा में बटर मिल्क और नारियल का तेल मिला लीजिए. इस मिश्रण से मसाज करना बहुत फायदेमंद रहेगा.
5. नारियल के तेल में कड़ी पत्ता और आंवले को उबाल लें. इस तेल को ठंडा कर के अपनी स्केल्प पर लगाने से सफेद बालों से छुटकारा मिल जाएगा.