जानें गुरुवार का दिन किन राशियों के लिए अच्छा रहने वाला है. पढ़िए 23 नवंबर का राशिफल… संपत्ति का लाभ होगा, शुभ समाचार मिलेगा, करियर में सफलता मिलेगी
छोटी यात्रा के योग हैं, धन लाभ होगा, संतान के साथ तालमेल पर ध्यान दे. धन के नुकसान से बचाव करें, परिवार में विवाद हो सकता है, पीली सरसों खाकर घर से निकले. मुकदमों में विजय मिलेगी, पारिवारिक सहयोग मिलेगा, कहीं घूमने जाएंगे