अमेरिका की रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस ने एक बार फिर दोकलम में चीनी घसुपैठ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि कब मोदी सरकार चीन को लाल आंख और 56 इंच का सीना दिखाने का साहस करेगी।
प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि कांग्रेस ने कई महीने पहले भी सेटेलाइट की फोटो जारी कर नार्थ और साउथ दोकलम में चीन की सैन्य गतिविधियों का खुलासा कर सरकार को आगाह किया था। नार्थ दोकलम में गतिविधियों से इंकार करने वाली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बाद में संसद के सदन पटल पर यही जानकारी रखी थी।
सुरजेवाला का कहना है कि दोकलम विवाद को लेकर चीन ने भूटान के साथ बातचीत की और भारत को शामिल तक नहीं किया बावजूद हमारे प्रधानमंत्री ने इस पर चुप रहे। रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री चीन की यात्रा पर गईं लेकिन डोकलाम पर बातचीत नहीं की।
प्रधानमंत्री बिना एजेंडे के चीन जाते हैं अन्य विषयों पर चर्चा होती है लेकिन डोकलाम पर चर्चा नहीं करते हैं। जबकि चीन ने साउथ दोकलम से सिलीगुड़ी कॉरिडोर तक सड़क बना ली है। नार्थ दोकलम में सैन्य उपकरण और सामग्री जुटाकर राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती दी है। साभार अमर उजाला
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।