हेमा बोली, मैं जब चाहूं सीएम बन सकती हूं ।



जयपुर.
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि वैसे तो मुझे शौक नहीं है, लेकिन मै जब चाहूं सीएम बन सकती हूं । उन्होंने कहा कि मैं अगर सीएम बनी तो इसमें बंध जाऊंगी फिर फ्री होकर काम नहीं कर सकूंगी। हेमामालिनी बुधवार शाम को राजस्थान के बांसवाड़ा में मीरा नृत्य नाटिका में प्रस्तुति देने पहुंची थीं।उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां के प्रसिद्ध त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां पत्रकारों से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा कि सीएम बनने के बाद राजधर्म निभाने के लिए अधिक समय और मेहनत चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारिफ करते हुए कहा कि मोदी जैसा मेहनती पीएम आज तक देश को नहीं मिला। मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व में अलग पहचान मिली है। मोदी ने देश के लिए अधिक काम किया है। मोदी ने गरीब, किसान, महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू की है।  साभार दैनिक जागरण

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *