राजस्थान में पायलट-गहलोत खेमों में बंटी ” कांग्रेस ”



जयपुर.

विधानसभा चुनाव से ठीक 4 माह पूर्व राजस्थान कांग्रेस के नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान बढ़ गई है। कांग्रेस आलाकमान अब तक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व के आधार पर चुनाव लड़ने की बात कहता आ रहा है। लेकिन पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री लालचंद कटारिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग कर पार्टी नेतृत्व के समक्ष दुविधा उत्पन्न कर दी है ।

कटारिया ने कहा कि,यदि गहलोत को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया गया तो कांग्रेस चुनाव में जीती हुई बाजी हार जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है। कार्यकर्ताओं का असमंस दूर करने के लिए गहलोत को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करके चुनाव लड़ा जाना चाहिए । दो दिन पहले दिल्ली में गहलोत से मुलाकात के बाद कटारिया ने जयपुर पहुंचकर कहा कि भाजपा सरकार से लोगों में नाराजगी जबरदस्त है, लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व गहलोत के हाथ में होना चाहिए।

कटारिया ने यहां अपने समर्थकों से चर्चा करने के साथ ही मीडियाकर्मियों से भी बात की । उधर कटारिया के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने पार्टी द्वारा तय की गई गाइड लाइन पार करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है । पांडे ने कहा कि कटारिया से उनके बयान के बारे में जवाब मांगा जाएगा ।

सचिन पायलट के समर्थक भी कर चुके ऐसी ही मांग 
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल और पूर्व सांसद डॉ.हरि सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग की थी । वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने किसी भी एक नेता को आगे कर चुनाव लड़ने की मांग करते हुए पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा था । विश्वेन्द्र सिंह ने पीसीसी की बैठक में सचिन पायलट के समर्थन में नेताओं के हाथ भी खड़े करवाए थे ।

नेताओं के समर्थक कर रहे लॉबिंग 
राज्य विधानसभा चुनाव निकट आते देख कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थकों ने अपने-अपने नेता के पक्ष में लॉबिंग तेज कर दी है । पायलट के समर्थन में पूर्व सांसद गोपाल सिंह,पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल, राजेन्द्र चौधरी, माधोसिंह दीवान और लक्ष्मण सिंह कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने का प्रयास कर रहे है । वहीं गहलोत खेमे की कमान कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीणा,पूर्व मंत्री शांति धारीवाल,पूर्व राज्यसभा सदस्य अश्क अली टांक,परसादी लाल मीणा ने संभाल रखी है । पायलट इनदिनों विदेश दौरे पर है । साभार दैनिक जागरण

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *