भोपाल.
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज दोपहर बाद दीनदयाल परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक में भाग लेने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल शुक्रवार को भोपाल पहुंच गए। आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौरान एवं संयोजक व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद नहीं रहेंगे। रामलाल के इस दौरे के बारे में कहा जा रहा है कि जल्द ही चुनाव से पहले पार्टी में बड़े स्तर पर संगठन में फेरबदल हो सकता है।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक से पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चलना है। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सहित कुल 12 बैठक होनी हैं। और सभी में रामलाल मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को भोपाल पहुंचे रामलाल ने देर शाम सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चुनावी मुद्दों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा और आगामी रणनीति पर बात की। साथ ही यह भी तय किया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जो समितियां बनाई गई हैं, उनके प्रोग्राम क्या होंगे और अभी तक उन्होंने क्या किया? सीएम हाउस में इस दौरान प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहे। रामलाल के इस दौरे को संगठन स्तर पर होने वाले फेरबदल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पार्टी ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की। रामलाल और शिवराज सिंह के बीच की चर्चा को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मप्र में फिर आने वाले हैं। वे मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हों, इसीलिए तैयारी पहले से करनी होगी।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।