सागर.
मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में लापरवाही बरतने पर कार्यपालन यंत्री को निलंबित कर दिया गया है। सागर संभाग के आयुक्त मनोहर दुबे ने कार्रवाई करते हुए छतरपुर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
गौरतलब है पिछले दिनों 26 जुलाई को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चंदला विधानसभा क्षेत्र के चंदला में आमसभा का आयोजन किया गया था। आमसभा के बाद मंच से उतरते वक्त सीएम शिवराज सिंह फिसल गए थे। इस घटना को प्रशासन ने काफी गम्भीरता से लिया और इसके बाद यह कार्रवाई की गई। साभार नई दुनिया
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।