रायपुर.
राज्य के उत्तरी जिले कोरिया में एक बार फिर हाथियों का दल दहशत मचा रहा है। यह दल गांंवों में घुसकर खेतों को रौंद रहा है और घरों के साथ ही लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। बहरासी के आस पास-पास के गांवों में घुसे पांच हाथियों के दल ने शुक्रवार की रात दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है।
दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल के बहरासी परिक्षेत्र में स्वतंत्र विचरण कर रहे इस दल ने आस-पास के कई गांवों के लोगों की नींद उड़ा दी है।
लोग रात-रात भर जागकर अपनी जान की सुरक्षा कर रहे हैं। गांव वाले मसाल और पटाखों का सहारा ले रहे हैं, ताकि गांव से हाथियों के दल को दूर रखा जा सके। इसके अलावा कोरबा वन परिक्षेत्र में भी दस हाथियों का दल सक्रिय है। यहां हाथियों ने एक मवेशी को कुचलकर मार डाला। साभार नई दुनिया
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।