नई दिल्ली.
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम. करुणानिधि इन दिनों बीमार हैं और उनका हालचाल जानने के लिए कई बड़े नेता उनके परिवार से लगातार संपर्क में हैं और उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. अब खबर है कि उपराट्रपति वैंकया नायडू और उनके पूत्र उनसे मिलने रविवार सुबह पहुंचे.
94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई स्थित अस्पताल में चल रहा है. करुणानिधि के तबीयत खराब होने की खबर आते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों का तांता लग हुआ है. इसे देखते हुए प्रशासन ने अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।