जयपुर.
आरक्षण को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से दिए जा रहे आश्वासनों के पूरे नहीं होने से नाराज गुर्जर समाज ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का विरोध करने का निर्णय लिया है।
आरक्षण आंदोलन को लेकर पूर्व में हुए समझौते पालना नहीं होने से आक्रोशित गुर्जर समाज ने दौसा,भरतपुर,करौली और सवाई माधोपुर जिलों में मुख्यमंत्री की यात्रा का विरोध करने का फैसला लिया है। पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों की कोर कमेटी की बैठक में राजस्थान गौरव यात्रा के विरोध का निर्णय लिया गया।
आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैसला और हिम्मत सिंह गुर्जर समेत अन्य गुर्जर नेताओं ने नौकरियों में गुर्जरों के आरक्षण के आदेश की पालना नहीं होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है ।
कर्नल बैंसला ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आग्रह किया कि वो इस मामले को पर्सनल लेकर निस्तारण करें अन्यथा गुर्जर पूर्व में हुए आंदोलनों की पुनरावृत्ति करने के लिए मजबूर होगा।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।