रायपुर.
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ बैठक कर प्रदेश के विकास और मुद्दों पर चर्चा की। खास बात यह है कि बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा व दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे।
– बैठक में मुख्यमंत्री के साथ सांसद रमेश बैस, राज्य सभा सदस्य मोतीलाल वोरा, रामविचार नेताम और रणविजय प्रताप सिंह जूदेव, विष्णुदेव साय, विक्रम उसेंडी, दिनेश कश्यप, ताम्रध्वज साहू, लखनलाल साहू, चंदूलाल साहू, डॉ. बंशीलाल महतो, अभिषेक सिंह और कमला पाटले मौजूद थीं।
– दरअसल, मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास और अन्य मुद्दों को लेकर सांसदों से चर्चा करना चाहते थे। दिल्ली में उन्होंने सांसदों को डिनर पर आमंत्रित किया था। इससे पहले जब वह दिल्ली के लिए रवाना हुए तो रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि संसद सत्र चल रहा है। ऐसे में राज्य से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश के सांसदों से चर्चा की जाएगी।
– डॉ. रमन सिंह ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के सांसदों की बैठक में राज्य के विकास और जनता के हितों से जुड़े विभिन्न विषयों और राज्य में संचालित योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही संसद के चालू मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में राज्य के हितों को लेकर उठाए जाने वाले विभिन्न विषयों पर भी सांसदों से बातचीत की। हालांकि बैठक के दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा नहीं थीं। साभार दैनिक भास्कर
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।