आलीराजपुर.
थाना क्षेत्र ग्राम उमराली के गांव बोरकुआं में ट्रैक्टर और बाइक की शनिवार शाम करीब 5.30 बजे भिड़ंत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना मेंं बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हुई है। घायल युवक भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। संभवत: तीनों बिहार राज्य से है। बाइक क्रमांक एमपी 69 एम 1513 है। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।