इंडियन सॉन्‍ग गाने पर पाकिस्‍तान कलाकार की बढ़ी मुश्किले



नई दिल्‍ली.

पाकिस्‍तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम के इंडियन सॉन्‍ग गाने पर पाकिस्‍तान में सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक पाकिस्‍तान की मुख्‍य धारा की मीडिया भी उनकी आलोचना कर रही है। आतिफ ने बॉलिवुड में कई कलाकारों के लिए गाने गाए हैं।

उन्‍होंने इस महीने की शुरुआत में न्‍यूयॉर्क में पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में एक हिन्दुस्तानी गीत गाया था। इसके लिए पाकिस्‍तान के लोग उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कई साल से आतिफ बॉलिवुड की फिल्‍मों में गाने आ रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस परेड में हिन्दुस्तानी गीत गाने के बाद देश के कई लोग आतिफ की देशभक्ति पर सवाल खड़े करने लगे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘आतिफ असलम के लिए कोई सम्मान नहीं है।’
दूसरे यूजर ने आतिफ असलम के बहिष्कार की बात कही है। एक ने लिखा है ‘आतिफ असलम का बहिष्कार करो। आपने दिल तोड़ दिया।’

हालांकि पाकिस्‍तान के दूसरे गायकों में से शफकत अमानत अली सहित कई लोगों ने इस संबंध में आतिफ असलम का बचाव भी किया है। पाकिस्‍तानी फिल्‍म समीक्षक उमैर अल्‍वी ने भी आतिफ ने भी कहा है कि संगीत की कोई सरहद और कोई देश नहीं होता। आतिफ ने कुछ गलत नहीं किया। साभार नवभार टाइम्‍स

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *