HDFC बैंक के डिप्टी एमडी ने दिया इस्तीफा, ये है कारण



नई दिल्‍ली.

एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक (डिप्टी एमडी) परेश सुक्तांकर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बैंक ने उनके इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया. हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह किसी प्रतिद्वंदी बैंक में शीर्ष पद पर कमान संभाल सकते हैं.

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया, ‘‘हम आपको सूचित करते हैं कि परेश सुक्तांकर ने बैंक के डिप्टी एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा कारोबार समाप्त होने के 90 दिनों के बाद से प्रभावी होगा.’’

सुक्तांकर 1994 में बैंक की स्थापना के वक्त से उससे जुड़े हैं. मार्च 2017 में उन्हें डिप्टी एमडी पद की जिम्मेदारी दी गई थी.

सुक्तांकर का इस्तीफा बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी का उत्तराधिकारी तलाशने की प्रक्रिया शुरू करने से लगभग नौ महीने पहले आया है.

अटकलें हैं कि वह किसी प्रतिद्वंदी बैंक में शीर्ष पद पर कमान संभाल सकते हैं.

गौरतलब है कि एक्सिस बैंक ने अपनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है और आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक भी उनके खिलाफ अनियमितता संबंधी जांच के चलते छुट्टी पर हैं.

बैंक का शेयर शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार में 0.17 प्रतिशत गिरकर 2,115 रुपये पर बंद हुआ. साभार न्‍यूज़ 18 हिन्‍दी

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *