सानू मंसूरी
आलीराजपुर।
वीर दुर्गादासजी की 380वीं जन्म जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में करीब हजारों की संख्या में महिला पुरूष व बच्चे एक समान ड्रेस कोड में सम्मिलित हुए। जिसमें बच्चों ने भारत माता की झांकी के रूप में तिरंगा वस्त्र धारण किया था जो कि विशेष आकर्षण रहा। पुरूषों ने सफेद वस्त्र, दुपट्टा तथा केषरीया साफा पहना था तो महिलाओं ने लाल साड़ी में जुलूस की शोभा बढ़ाई।
शोभायात्रा में राठौड़ समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़ के साथ विधायक नागरसिंह चौहान, कट्ठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष भदु पचाया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल व मुकेश पटेल, समाज उपाध्यक्ष दिनेश राठौड़, युवा मण्डल अध्यक्ष कमल राठौड़, कोषाध्यक्ष शंकरलाल राठौड़, कांतिलाल राठौड़ पार्षद, भरत आर राठौड़ चल रहे थे। शोभायात्रा में विशेष रूप से मंगाए गए 10 घोड़े, दुर्गादासजी का रथ, उज्जैन से गरबा नृत्य के लिए मंगाई गई टीम, सैनिकों के वेश में टीम, नासिक के फायटर ढ़ोल, करतब दिखाने वाले बच्चे शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र थे। शोभायात्रा राठौड़ समाज धर्मशाला बहारपुरा से प्रारम्भ होकर रामदेवजी चौराहा-पोस्ट आॅफिस चौराहा, नीम चौक, बस स्टैंड होते हुए रणछोड़राय मंदिर प्रांगण पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा का एमजी रोड़ पर मोंटू शाह ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया इसके पश्चात बस स्टैंड पर सेन समाज के विक्रम सेन के नेतृत्व में द्वारा पुष्प वर्षा की गई। जोबट से आए राठौड़ समाज के युवा लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
मंचासीन विधायक नागरसिंह चैहान, नपाध्यक्ष सेना पटेल, भदुभाई पचाया, महिला मण्डल अध्यक्ष टीना कमल राठौड़, नवनिर्वाचित पार्षद कीर्ति राजेश राठौड़, महिला मण्डल की पूर्वध्यक्ष गीता राठौड़ व इंदु राठौड़ व आसपास से आए सभी राठौड़ समाज अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राठौड़ समाज अध्यक्ष किषनलाल राठौड़ ने की। मंच से युवा मण्डल के अध्यक्ष कमल राठौड़ ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में वीर दुर्गादासजी के जीवन पर प्रकाष डाला व राठौड़ समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा अगला लक्ष्य रणछोड़रायजी के मंदिर का जीर्णोद्धार करना है जिसमें लगभग पचास लाख रुपए का व्यय होगा। राठौड़ विद्या निकेतन के लिए अतिशीघ्र स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा, जो कि लगभग 2 करोड़ का प्रोजेक्ट है। विधायक नागरसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में बताया कि राठौड़ समाज सभी कार्यक्रम बड़े स्तर पर करता है व उन्होंने समाज को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने अपने उद्बोधन में राठौड़ समाजजनों को वीर दुर्गादासजी की जयंती की शुभकामनाएं दी व समाज की प्रशंसा की। उन्होंने भी अपने उद्बोधन में कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार में हमसे जो सहयोग बनेगा, अवश्य करेंगे। संचालन जगदीश राठौड़ अध्यापक ने किया तथा आभार प्रदर्शन पूर्व समाज अध्यक्ष छगनलाल राठौड़ ने माना।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चौधरी, महेन्द्र टवली, भरत वकील, सुभाष राठौड़, जगदीश पिपल्यावाट, राजूभाई फुलमाल, दिनेश सुखलाल, प्रकाश मांगीलाल, श्याम सेंडी, राकेश राठौड़, युवा-धर्मेन्द्र राठौड़, राघवेन्द्र राठौड़, मनीष राठौड़, लोकेष राठौड़, प्रमोद राठौड़, कुलदीप राठौड़ का सराहनीय सहयोग रहा।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।