झाबुआ में राणापुर मंडल अध्यक्ष ललित बंधवार का चिट्ठी बम



THE DM NEWS
सोहेल कुरैशी
9752921444
आलीराजपुर।
भाजपा की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही असंतोष सामने आया है। राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष पद से हटाए गए ललित बंधवार ने जिला मंत्री पद को लेने से इनकार करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

बंधवार के पत्र से बवाल मच गया है। बंधवार ने राणापुर नगर मंडल अध्यक्ष रहने की ही इच्छा जताई है। इसके इतर उन्होंने सारे पदों से दूर रहकर साधारण कार्यकर्ता की तरह कार्य करने की बात कही है।


गौरतलब है कि झाबुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने ललित बधवार की जगह रामेश्वर नायक को राणापुर नगर अध्यक्ष बनाया था तथा ललित बंधवार को जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री का पद दिया।

घोषणा के बाद उनका नाराजगी पत्र सामने आ गया। मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया का कहना है कि बंधवार का प्रमोशन किया गया था, लेकिन वो नया पद नहीं लेना चाहते ये उनके व्यक्तिगत विचार है। वे नए पद पर रहेंगे या नहीं इस पर संगठन विचार करेगा।

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *