-25 लाख 53 हजार रुपए के अतिरिक्त अर्थदंड की कार्रवाई के सूचना पत्र जारी
-वाहन मालिकों के निर्धारित तिथि पर अनुपस्थिति रहने पर वाहन पंजीयन व खनिज पंजीयन निरस्ती की कार्रवाई होगी
सोहेल कुरैशी
आलीराजपुर.
अवैध अोवरलोड रेत परिवहन पर 75 वाहनों के खिलाफ अतिरिक्त अर्थदंड की कार्रवाई की गई है। 25 लाख से अधिक का अतिरिक्त अर्थदंड लगाया गया है और वाहन मालिकों को तय तिथि पर उपस्थित होने के लिए भी निर्देश किया गया है। अतिरिक्त अर्थदंड लगाने के बाद पूर्व में की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है।
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने अवैध अोवरलोड रेत परिवहन करने पर 75 वाहनों पर 25 लाख 53 हजार रुपए अतिरिक्त अर्थदंड की कार्रवाई के सूचना पत्र जारी किए गए है। पूर्व में इन वाहनों से 20 लाख 11 हजार 120 रुपए की वसूली की गई थी। इन वाहनों से पूर्व में वसूली गई राशि नियमानुसार कम होने पर अंतर की राशि वसूली के सूचना पत्र जारी किए गए है। प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा आलीराजपुर भावना सेंगर ने बताया इन वाहनों पर की गई कार्रवाई जिसमें वाहन मालिक सतीश कुमार गोयल झाबुआ वाहन क्रमांक जीजे 16 एक्स 9163 से 48 हजार रुपए, प्रदीप बडजात्या एमपी 09 जीएफ 2961 से 30 हजार रुपए, मोहनसिंह पटेलपुरा एमपी 09 केडी 9256 पर 30 हजार रुपए, अशोक सिंह चैहान वाहन क्रमांक एमपी 09 जीई 9562 पर 24 हजार रुपए, अशोक सिंह चौहान वाहन क्रमांक एमपी 46 एच 0313 पर 30 हजार रुपए, धरविन्द्रसिंह सिंह इन्दौर एमपी 09 एच जी 2651 पर 36 हजार रुपए, दिनेश हरवाल इन्दौर एमपी 09 एचजी 4787 पर 36 हजार रुपए, राजू मौर्य कुक्षी एमपी 11 सीसी 1986 पर 24 हजार रुपए, संतोष कुमार मारू इन्दौर एमपी 09 एच 8954 पर 30 हजार रुपए, लीलाधर पाटीदार पेटलावद एमपी 45 एच 0366 पर 48 हजार रुपए, मंगलसिंह चौहान बडवानी एमपी 45 एच 0310 पर 30 हजार रुपए, कल्पेश कुमार पटैल अहमदाबाद जीजे 01 एफटी 1681 पर 48 हजार रुपए, गणपतसिंह चांदोडी इन्दौर एमपी 09 एचएच 3558 पर 48 हजार रुपए, रमेन्द्र एमपी 09 एचएच 3458 पर 48 हजार रुपए, बेनिराम चैधरी एमपी 09 एचएच 1149 पर 48 हजार रुपए, मनीष भारती महू एमपी 09 एचएच 2881 पर 42 हजार रुपए, कन्हैया ठक्कर इन्दौर एमपी 09 एचएच 2896 पर 36 हजार रुपए, दिनेश कुमार सोलंकी दाहेाद जीजे 20 वी 7671 पर 48 हजार रुपए, दिनेश कुमार सोलंकी दाहोद जीजे 20 वी 8614 पर 48 हजार रुपए, रामा इन्दौर एमपी 04 एचई 1678 पर 45 हजार रुपए, दिनेश कुमार सोलंकी जीजे 20 वी 8694 पर 48 हजार रुपए, विजय कुमार अग्रवाल झालोद जीजे 16 जेड 6407 पर 48 हजार रुपए, रफीक खान इन्दौर यूपी 78 बी टी 3882 पर 30 हजार रुपए, सावजीभाई नवसारी जीजे 16 एक्स 8531 पर 36 हजार रुपए, रमेश भाई मार्कना कमरेज सूरत जीजे 19 यू 2268 पर 36 हजार रुपए, वल्लभ मियाजी कमरेज सूरत जीजे 19 यू 3815 पर 36 हजार रुपए, अश्विन चैठानी कमरेज सूरत जीजे 05 बीयू 5833 पर 36 हजार रुपए, जावेद गोधरा जीजे 17 टीटी 5906 पर 45 हजार रुपए, भदू पचाया बोकडिया एमपी 69 एच 0699 पर 27 हजार रुपए, भदू पचाया बोकडिया एमपी 69 एच 0188 पर 27 हजार रुपए, दिपक टेंक मुंदरी रतलाम आरजे 09 जीए 9341 पर 45 हजार रुपए, नितीन भार्गव महू इन्दौर एमपी 09 एचजी 6355 पर 45 हजार रुपए, श्रीजी सप्लायर्स जीजे 01 एफटी 4142 पर 45 हजार रुपए, नौशाद खान एमपी 09 एचजी 7617 पर 36 हजार रुपए, राजीव जैन इन्दौर एमपी 09 जीजी 0819 पर 24 हजार रुपए, कमल पाटीदार बदनावर एमपी 11 एच 0901 पर 30 हजार रुपए, विजय पाटीदार बदनावर एमपी 11 एच 0950 पर 30 हजार रुपए, नरेन्द्र कुन्दरिया अहमदाबाद जी जे 01 एफटी 8288 पर 45 हजार रुपए, श्रीजी सप्लायर्स अहमदाबाद जीजे 1 एफटी 4647 पर 45 हजार रुपए, एमपी 11 एच 0737 पर 45 हजार रुपए, गार्वधन भाई वोरा सूरत जीजे 05 एवी 7827 पर 24 हजार रुपए, मनोज पाटीदार बदनावर एमपी 11 एच 2876 पर 42 हजार रुपए, जुनेद खान राउ एमपी 09 एचएच 8455, विजयंत भंडारी इन्दौर एमपी 09 एचएच 8288 36 हजार रुपए, जुबेर हारमाला रतलाम एमपी 43 एच 0541 पर 24 हजार रुपए, रनजीत सिंह मारू बेटमा एमपी 09 जीई 8969 पर 30 हजार रुपए, विजयंत विश्वकर्मा इन्दौर एमपी 09 एचएच 6288 पर 36 हजार रुपए, गोवर्धन भाई जीजे 05 वायवाय 7890 पर 24 हजार रुपए, विजय धामनिया थांदला एमपी 45 एच 1199 पर 36 हजार रुपए, श्री कंटस्टक्शन झाबुआ एमपी 45 एच 0379 पर 30 हजार रुपए, प्रदीप माटर्स चित्तोडगढ आरजे 09 जीबी 6813 पर 27 हजार रुपए, गोपाल चैधरी एमपी 09 एचजी 2822 पर 24 हजार रुपए, मानसिंह बसंतीलाल पेटलावद जीजे 09 एवी 7425 पर 30 हजार रुपए, राजेश भंडारी इन्दौर एमपी 09 एचजी 6831 पर 30 हजार रुपए, अमित द्विवेदी अलकापुरी एमपी 43 एच 0602 पर 21 हजार रुपए, अनिल कुमार जैन एमपी 09 एचएफ 8755 पर 27 हजार रुपए, मो. सोहेल इन्दौर एमवी 09 एचएफ 9796 पर 30 हजार रुपए, मंजूर मोहम्मद गोधरा जीजे 17 टीटी 8687 पर 27 हजार रुपए, पंकज कुमार गेहलोद हिम्मतनगर आरजे 09 जीसी 7450 पर 27 हजार रुपए, रवि शर्मा इन्दौर एमपी 09 एचजी 6787 पर 27 हजार रुपए, संतोष पिता रमेश एमपी 09 एचएच 5049 पर 27 हजार रुपए, संतोष पिता रमेश धार एमपी 09 एचएच 5049 पर 27 हजार रुपए, फिरोज खान सागोर एमपी 09 एचजी 8510 पर 30 हजार रुपए, जावेद खान इन्दौर एमपी 09 जीएफ 1488 पर 24 हजार रुपए, अश्फाक शेख एमपी 09 एचएच 1054 पर 30 हजार रुपए, जितेन्द्र राठौर साबरकांठा जीजे 09 एवी 5850 पर 30 हजार रुपए, आबिद दाहोद जीजे 20 वी 7070 पर 30 हजार रुपए, मोडस रहीम मोडासा जीजे 01 डीटी 6436 पर 27 हजार रुपए, साजिद खान एमपी 45 एच 0286 पर 21 हजार रुपए, जसवंत भातेवरा थांदला एमपी 09 एच 0829 पर 30 हजार रुपए, मेहकराज निबाहेडा आरजे 09 जीबी 6992 पर 45 हजार रुपए, सुशील बलराम धार एमपी 09 एचएच 3728 पर 24 हजार रुपए, सुनील अग्रवाल इन्दौर एमपी 09 एचएच 2472 पर 24 हजार रुपए, रिजवान भाई झालोद जीजे 20 वी 9888 पर 27 हजार रुपए व विजेश चटोडी इन्दौर एमपी 09 एचजी 5932 पर 30 हजार रुपए के अतिरिक्त अर्थदंड के सूचना पत्र जारी किए गए है। प्रभारी खनिज अधिकारी सेंगर ने बताया उक्त वाहन मालिकों को 23 अगस्त 2018 को जिला दंडाधिकारी न्यायालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र जारी किए गए है जिसमें तिथि नियत की गई है। इस तिथि पर अनुपस्थित रहने वाले वाहन मालिकों पर वाहन पंजीयन व खनिज पंजीयन निरस्ती की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अतिरिक्त अर्थदंड लगाने के बाद पूर्व में की गई कार्रवाई और अफसरों पर सवाल खड़े हो रहे है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व में अफसरों ने पकड़ाए ओवरलोड वाहनों पर कम अर्थदंड लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।