बकरीद पर बकरों की चढ़ेगी बलि, जैन समाज करेगा बकरों की आत्मा की शांति के लिए जप



आलीराजपुर.

जोबट में जैन समाज आराधना भवन में बुधवार को दिनभर आत्म शांति के लिए सामूहिक आयम्बिल, उपवास व नवकार महामंत्र की आराधना करेगें। समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि बकरीद ईद के अवसर पर होने वाली बली में अबोलो जीवों की शांति के लिए मंत्र जप होगा। नगर के जैन समाज ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि बकरीद ईद पर लाखों पशुओं की बलि होगी तथा इन अबोलों जीवों की आत्म को शांति मिले। इसी भावना के साथ नगर का यह समाज बुधवार को दिनभर सामूहिक आयम्बिल, उपवास और नवकार महामंत्र की आराधना करेगेा।

बैठक में बताया गया कि ऐसे प्रयासों से अगर एक भी आत्मा को समृद्धि प्राप्त होती है तो हमारे प्रयास सफल होंगे तथा इस दिन कुछ लोग उपवास करेंगे तो कुछ लोग आयम्बिल ग्रहण करेंगेे साथ ही नवकार महामंत्र का सामूहिक जप भी होगा। जीव दया व महिला परिषद की अध्यक्ष छाया प्रदीप डुंगरवाल ने बताया कि जैन धर्म का मूल मंत्र है जियो औ जीने दो, इसी मंत्र को सार्थक करते हुए सामूहिक उपवास व आयम्बिल किया जाएगा। संध्या में महिला द्वारा प्रतिकमण भी किया जाएगा ताकि उन मूकपशुओं को आत्मशांति मिले।

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *