आलीराजपुर.
गायत्री परिवार अलीराजपुर की ओर से नारी चेतना जागरण शिविर जो दिनांक 18 अगस्त से 22 अगस्त 2018 तक शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित था उसमें अलीराजपुर जिले से 50 महिलाओं का चयन करके उन्हें प्रशिक्षण के लिए हरिद्वार उत्तर प्रदेश पहुंचाया जहां पर इन महिलाओं ने नारी चेतना जागरण शिविर में प्रशिक्षण का लाभ लिया और यह 50 महिलाएं पुनः अलीराजपुर मुख्यालय पर लौट आए जो अलीराजपुर नानपुर और जोबट से गई थी. इन महिलाओं ने नारी चेतना जागरण प्रशिक्षण में भाग लिया श्रीमती वंदना प्रदीप वाणी जोबट श्रीमती वंदना योगेश वाणी आलीराजपुर गीता राठौड़ अलीराजपुर मंजुबाला श्री वास्तव महिला जागरण जिला प्रभारी गायत्री परिवार अलीराजपुर के नेतृत्व में और अलीराजपुर जिले में भी अपने स्थानीय स्तर पर नारी चेतना जागरण शिविर आयोजित करके उस में महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी.
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।