राजेंद्र सिंह
उज्जैन.
वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ अब भाजपा सांसद ने मोर्चा खोल दिया है, बाकायदा सोशल मीडिया पर एक मुहीम उनके द्वारा शुरू की गई है, जिसमे अपील की जा रही है कि कोई भी पुलिसकर्मी अवैध वसूल करे तो वीडियो बनाकर भेजा जाये उनके खिलाफ कार्रवाई होगी| बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में सरकार को निर्देश दिए हैं कि हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई की जाए। आयोग के आदेश के परिपालन में प्रदेश भर में वाहनों को रोककर कार्रवाई की जा रही है, रसूखदारों के वाहनों से भी हूटर हटाए जा रहे हैं, ऐसे में कई जगह विवाद और नोकझोंक की स्थिति भी निर्मित हो रही है, भोपाल में एक युवक द्वारा खुद को मुख्यमंत्री का जीजा बताकर हंगामा करने का मामला भी गर्माया, हालांकि इस बार किसी की धौंस काम नहीं आ रह है| वहीं बीजेपी सांसद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अवैध वसूली का मामला उठाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है|
दरअसल, उज्जैन सांसद चिंतामणि मालवीय ने सोशल मीडिया पर पुलिस की अवैध वसूली को लेकर मुहीम छेड़ी है| उन्होंने एक मैसेज पोस्ट कर अपील की है, जिसमे लिखा है समान्यतः देखा गया है कि जब त्यौहार का समय होता है तो स्थान स्थान पर पुलिस अपने चेक पॉइंट लगा कर के दो पहिया वाहनों को और खासकर ग्रामीणों को रोकने का काम करती है और कई बार अवैध वसूली की शिकायत आती है । मेरा भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ,जनप्रतिनिधियों तथा जनसामान्य से भी आग्रह है कि यदि स्थान स्थान पर शहर के बाहर और विभिन्न चैक पाइंट पर यदि कोई अवैध वसूली पुलिस द्वारा की जाती है तो उसका वीडियो बनाकर मुझ तक भेजने का कष्ट करें ताकि उज्जैन में नागरिकों को अनावश्यक परेशानी ना हो और दोषियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करवायी जा सके । साथ ही नागरिकों से आग्रह है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें तथा यलो कार्ड बना कर उसका उपयोग करें । ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो । सांसद ने अपना नंबर भी जारी किया है|
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।