झाबुआ.
विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता एवं समाज के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों,सभी वर्गो के सुझावों का संकलित करके अपने चुनावी दृष्टिपत्र में शामील किये जाने का निर्णय लिया गया है,जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कडी मेंभाजपा के विधानसभा चुनाव 2018 के चुनावी घोषणापत्र में सभी लोगों के विचारो एवं सुझावों को शामील करने की दृष्टि से दुष्टिपत्र के जिला झाबुआ के प्रभारी गोविन्द मालु द्वारा 28 अगस्त को दोहपर 12 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन में सभी वर्गो,व्यापारिक संगठनो,समाजसेवी संगठनो, महिला संगठनो,युवा वर्ग,धार्मिक संगठनों, सहित सभी के विचार एवं सुझाव लिये जाकर इन्हे भाजपा के चुनावी दृष्टिपत्र में शामील करने के लिये बैठक आयोजित करके चर्चा की जावेगी, सेठिया ने सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में 28 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे पैलेस गार्डन में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझाव एवं विचार व्यक्त करके भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र में इन कल्याणकारी सुझावो एवं विचारों को शामील करने में अपना सहयोग प्रदान करेगें ताकि भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र में जन साधारण के लिये आये सुझावों के अनुरूप उचित स्थान देकर जनता की भावनाओं के अनुरूप जन कल्याणकारी पार्टी के रूप में अपनी सेवायें दे सके।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।