Latest news

आलीराजपुर देगा पंजाब और हरियाणा को भी मात – मुख्यमंत्री चौहान



-सीएम के साथ विधायक चौहान ने मांगा जनता से आशीर्वाद
सोहेल कुरैशी
आलीराजपुर. 

अरे नागर भैय्या बताअो। तुमने कहा आलीराजपुर को जिला बनाअो, मैंने जिला बना दिया। कांग्रेस ने कभी जिला बनाया था कि नहीं बनाया। जितना शानदार कलेक्ट्रेट भवन आलीराजपुर में बना है, इतना शानदार तो भोपाल का भी नहीं है। आपने कहा पीने का पानी दो, हम पीने का पानी लेकर आए। आपने कहा सोंडवा में कॉलेज दो हमने वहां कॉलेज खोला। आपने कहा आईटीआई, पॉलीटेक्निक, कन्या शिक्षा परिसर दों, वो भी हमने बनाया। आपने कहा सूखे खेत है आलीराजपुर में नहर से पानी नहीं आ सकता तो पाईप लाईन डालकर 2 हजार 280 करोड़ की योजना बनाई जिस पर काम चल रहा है। किसान भाई खेतों में नर्मदा के पानी से सिंचाई कर पाएंगे और आलीराजपुर में एेसी फसल पैदा होगी की पंजाब और हरियाणा को भी आलीराजपुर जिला मात कर देगा।

ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का। सोमवार को वे जनआशीर्वाद यात्रा लेकर आलीराजपुर पहुंचे थे। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठी बात करती है।

कांग्रेस के लोगों ने कभी विकास नहीं किया और गरीबों की सेवा नहीं की। आदिवासी गांव में अब जनजाति अधिकार सभा का गठन किया जाएगा और विकास के सारे काम उसी के हवाले कर देंगे। आदिवासी गांवों में वो ही तय करे, कौन से काम होना है। गांव में उत्खनन से आने वाला पैसा गांव के ही विकास में लगाया जाएगा। मादक पदार्थों के मामलों में भी नियंत्रण का अधिकार सभा को होगा। छोटे मामलों में पुलिस गांव में नहीं जाएगी। जो छोटे मुकदमे आदिवासी बहन-भाईयों पर लगे थे वो वापस कर दिए जाएंगे। सीएम चौहान ने कहा कि ये कांग्रेसी आए और झूठा-झूठा रेल का शिलान्यास कर गए। लालू भैय्या को लेकर आ गए। पत्थर गढ़वा दिया। छोटा उदयपुर से आलीराजपुर होते हुए धार रेलवे लाईन भाजपा की सरकार बना रही है। आज मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हमने आलीराजपुर जिले में विकास की गंगा बहाई है। सीएम ने आलीराजपुर में नया कन्या महाविद्यालय खोलने का भी आश्वासन दिया।

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *