राहुल गांधी का MP में जीत के लिए गुजरात मॉडल तैयार



भोपाल.

कांग्रेस ने अपने आईटी सेल में बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी को सोशल मीडिया पर पछाड़ने के लिए कांग्रेस ने आईटी विभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र वाजपेई को हटा दिया है। उनकी जगह अभय तिवारी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को ही कमलनाथ ने सोशल मीडिया टीम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे बीजेपी से कमजोर बताया था।

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आईटी सेल का प्रभार अभय तिवारी को सौंपा है। अभय जीतू पटवारी के समर्थक हैं और उन्होंने गुजरात में आईटी सेल की कमान संभाली थी। गुजरात से अभय को एमपी में लाने के पीछे कयास लगाए जा रहे हैं कि रांहुल गांधी यहां भी गुजरात मॉडल अपनाना चाहते हैं। वो पहले ही दीपक बावरिया को प्रदेश प्रभारी बनाकर इसकी शुरुआत कर चुके थे।

गौरतलब है कि कमलनाथ ने बुधवार को ही पदाधिकारियों की बैठक में सोशल मीडिया टीम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उनका मानना था कि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस का आईटी सेल इतना मजबूत और आक्रमक नहीं है। लिहाजा उन्होंने आईटी सेल को आक्रमक होने की सलाह भी दी थी।

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *