कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों की सूची वायरल !



रायपुर.  

कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों की सूची शनिवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। सूची में पार्टी के प्रदेश महामंत्री गिरिश देवांगन का नाम और हस्ताक्षर भी है। उसमें यह भी लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भावना के अनुरूप और पार्टी की रीति-नीति के सिद्धांतों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

हालांकि, खुद महामंत्री देवांगन सूची को फर्जी करार दे रहे हैं। इसके बाद भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वायरल सूची के ज्यादातर नाम लगभग तय हैं। सोशल मीडिया में वायरल सूची की पार्टी में जमकर चर्चा है। वायरल सूची में ऐसे विधानसभा क्षेत्रों का नाम है, जहां दावेदार कम हैं या फिर दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

इस कारण दूसरे दावेदारों की धड़कनें तेज हो गई हैं। सूची में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जो दावेदारों को चौंकाने वाले हैं। जैसे- धरसीवा विधानसभा क्षेत्र से पिछले बार की प्रत्याशी अनिता शर्मा, रायपुर की पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला सहित कुछ और नेताओं ने दावेदारी की है, लेकिन वायरल सूची में राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा का नाम है।

ऐसे ही रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे, कुछ पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद समेत दो दर्जन से अधिक दावेदार हैं। सूची में जुनेजा का नाम है, इनके समर्थन में चार दावेदारों ने अपना नाम वापस भी लिया है। रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम दिया है, जो पिछले चुनाव के भी प्रत्याशी रहे हैं। वायरल सूची के अनुसार महापौर का पत्ता कट गया है। सूची से रायपुर दक्षिण गायब है।

महामंत्री देवांगन का तर्क

महामंत्री देवांगन का कहना है कि वायरल सूची में 27 अगस्त लिखा है। सूची को फर्जी होने के पीछे उनका यह तर्क है कि वह और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल 28 अगस्त को दिल्ली में थे। पीसीसी और जिला कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात हुई थी। अगर, सूची असली होती तो एक दिन पहले कैसे जारी हो सकती है?

वायरल सूची के ज्यादातर नाम लगभग तय

कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि भले ही यह सूची फर्जी हो, लेकिन ज्यातर नाम तय कर लिए गए हैं। इसमें

प्रेमनगर से बिंदेश्वर शरण सिंह देव,

प्रतापपुर से प्रेमसाय टेकाम,

रामानुजगंज से बृहस्पति सिंह,

सामरी से राम देवराम,

लुंड्रा से चिंतामणि महाराज,

अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव,

सीतापुर से अमरजीत भगत,

खरसिया से उमेश पटेल,

रामपुर से बहादुर सिंह कंवर,

कोरबा से जयसिंह अग्रवाल,

कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर,

पाली तानाखार से रामदयाल उइके,

कोटा से शैलेश पांडे,

बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव,

अकलतरा से चुन्नीलाल साहू

जांजगीर चांपा से मोतीलाल देवांगन,

बिलाईगढ़ से डॉ. शिव कुमार डहरिया,

कसडोल से महंत रामसुंदर दास,

धरसीवा से छाया वर्मा,

रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा,

रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय,

रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा,

अभनपुर से धनेंद्र साहू,

राजिम से अमितेश शुक्ल,

धमतरी से गुरुमुख सिंह होरा,

बालोद से भैयालाल सिन्हा,

डौंडीलोहारा से डोमेंद्र भेड़िया,

पाटन से भूपेश बघेल,

दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चंद्राकर,

दुर्ग शहर से अरुण वोरा,

भिलाई नगर से देवेंद्र यादव,

अहिवारा से रुद्र गुरु,

साजा से रविंद्र चौबे,

कवर्धा से मोहम्मद अकबर,

खैरागढ़ से गिरवर जंघेल,

डोंगरगांव से डालेश्वर साहू,

मोहला मानपुर से तेज कुंवर नेताम,

कांकेर से शिशुपाल सोरी,

भानुप्रतापपुर से मनोज मंडावी,

केशकाल से संतराम नेताम,

कोंडागांव से मोहन मरकाम,

जगदलपुर से टीवी रवि,

चित्रकोट से दीपक बैज,

दंतेवाड़ा से देवती कर्मा

और कोंटा से कवासी लखमा का नाम शामिल हैं।

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *