-आरक्षण की चिट्ठी न लिखे जाने से नाराज मीणा समाज कार्यकर्ता सम्मेलन करके सरकार का करेगी विरोध
भोपाल.
मप्र में रहने वाली मीणा समाज सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से नाराज है। इसको लेकर एक बार फिर प्रदेश भर में धरने आंदोलन और प्रदर्शन किए जाएंगे। यह बात आज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष लालाराम मीणा ने कही। उन्होंने बताया कि भोपाल में 18 फरवरी 2018 को मीणा समाज सेवा संगठन के प्रांतीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाखों लोगों के सामने वादा किया था कि वे मीणा समाज को आरक्षण दिलाने को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सरकार ने दूसरे समाज को आरक्षण दिलाने के लिए चिट्ठी लिख दी। इस बात को लेकर पूरे समाज में नाराजगी है। सेवा संगठन विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगा और घर-घर जाकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाएगा। इसकी शुरुआत २ सितम्बर को भोपाल की हुजूर विधानसभा से हो गयी हैं। सम्मेलन होशंगाबाद रोड स्थित निर्माणाधीन मीणा समाज छात्रावास में संपन्न हुआ। संगठन द्वारा आज विरोध का एजेंडा तैयार कर लिया गया। इसमें पूरे प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मीटिंग को संबोधित करने वालों में सर्व श्री शिशुपाल रावत शिवपुर जिला अध्यक्ष, श्री मान सिंह रावत प्रदेश महामंत्री मंदसौर, श्री अमर लाल मीणा जी प्रदेश प्रचार मंत्री, श्री जीवन लाल मीणा जी जिला अध्यक्ष होशंगाबाद, श्री पहलाद सिंह रावत जिला अध्यक्ष मंदसौर, श्री कमल सिंह मीणा जिला अध्यक्ष भोपाल, श्री रामचरण मारण प्रदेश मंत्री कालापीपल, श्री रामस्वरूप मीणा प्रदेश मंत्री श्यामपुर, श्री राजेश मीणा युवा प्रदेश प्रचारमंत्री, श्री शैलेंद्र रावत सबलगढ़, श्री मनोहर मीणा युवा प्रचार मंत्री, श्री राम गोपाल मीणा युवा मंत्री, श्री चंद्रप्रकाश पंडा युवा जिला अध्यक्ष मंदसौर, श्रीमती मालती मीणा महिला मोर्चा, श्री दीवान सिंह मीणा जिला अध्यक्ष रायसेन, श्री महेंद्र सिंह मीणा प्रदेश मंत्री, श्री देव किशन मीणा फौजी मंदसौर प्रदेश प्रचार मंत्री, श्रीमती रंजना मीणा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्री भीम सिंह मीणा प्रदेश संगठन महामंत्री, श्री मलखान सिंह मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री एस के वेदवाल प्रदेश संरक्षक, डॉ रवि वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री लालाराम मीणा (पूर्व न्यायाधीश) द्वारा संबोधित कर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अंत मे श्री हरि सिंह मीणा प्रदेश युवा अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी मीणा बंधुओं का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन श्री बृजेश मीणा प्रदेश युवा संगठन महामंत्री द्वारा किया गया।
भोपाल मध्य प्रदेश दिनांक 2 सितंबर 2018 स्थान मीणा समाज निर्माणाधीन छात्रावास 11 मिल होशंगाबाद रोड भोपाल मध्य प्रदेश इस मीटिंग में महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि संगठन के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे इसके तहत
9 सितंबर को बांद्रा बांध सीहोर,
11 सितंबर को बाबई होशंगाबाद
12 सितंबर को हरदा
13 सितंबर को खातेगांव जिला देवास
15 सितंबर को मनासा जिला नीमच
16 सितंबर गरोठ जिला मंदसौर
19 सितंबर को नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़
20 सितंबर को कालापीपल जिला शाजापुर तथा
21 सितंबर को कंकाली मंदिर जिला रायसेन
23 सितंबर को सबलगढ़
24 सितंबर को एयरपोर्ट
26 सितंबर को उज्जैन
27 सितंबर को इंदौर अंत में
30 सितंबर 2018 को भोपाल में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इन सम्मेलनों में संपूर्ण मध्यप्रदेश में मीणा जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अनुशंसा भेजने एवं समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व दोनो पार्टियों द्वारा देने की मांग करते हुए समाज का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। संगठन की मांगे पूरी नहीं करने पर मध्य प्रदेश के 4000000 मीना विरोध करेंगे।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।