जन्माष्टमी पर हुआ महाप्रसादी वितरण
युवाओं ने बाँटी माखन मिश्री
भोपाल.
युवा हिन्दू सांस्कृतिक मंच द्वारा कोलार पर ललिता नगर चौराहे पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भगवानदास सबनानी व कोलार के वरिष्ट श्याम सिंह मीना एवं मीना समाज के प्रदेश प्रवक्ता लीलेंद्र सिंह मारण के मुख्यातिथि में हुआ.
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सबनानी ने बताया भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि जब-जब धर्म के प्रति अधर्म बढ़ता है तो भगवान श्री कृष्ण का आगमन होता है माखन मिश्री जैसे धार्मिक आयोजन में युवाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। सामाजिक धार्मिक आयोजनों के माध्यम से युवा समाज को जाग्रित करता है
संरक्षक श्याम सिंह मीना ने बताया कि श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार है भगवान श्री कृष्ण को अनेको नामो से जाना जाता है बाल्या अवस्था मे उन्होंने बड़े बड़े कार्य किये जो सामान्य मनुष्य के लिए सम्भव नही थे भगवान श्री कृष्ण ने मामा कंस द्वारा बढ़ते अधर्म का भी वध किया। वैसे ही युवाओं को अपने धर्म एवं समाज के प्रति जाग्रत रहना चाहिए जिससे अधर्म नही बढ़े।
समिति अध्यक्ष आकाश मीना के मुताबिक हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर माखन मिश्री का प्रसाद ललिता नगर चौराहे पर भक्तो को वितरित किया जाता है युवा हिन्दू सांस्कृतिक मंच के तत्त्वधान में हजारों की तादात में आये श्रद्धालुओ की सेवा का लाभ समिति को प्राप्त होता है। महाप्रसादी वितरण में मनफूल मीना, रामगोपाल मीना,दीपक प्रजापति, प्रतीक शर्मा संजीत मारन, नरेश राजपूत, महेश अभिचन्दनी, महेशचंद्र भटनागर, अनंत अवस्थी, भवानी रायकवार, चेतन शर्मा, नरेश अग्रवाल, योगेश महाते, गोविंद मीना, शुभांशु अवस्थी, ओमप्रकाश मालवीय, गौरव शर्मा, दीपक मीना, मेजर आर पी सिंह, सुभाष सिंह, मनोज इंगले, दिनेश मीना, महेश कुशवाह, कमलेश साहू, मनीष बाथम, अभिषेक महाते, मदन राजपूत, जीवन मीना, उदय वर्मा, अर्जुन लोधी, लक्ष्मीनारायण कोरी, लोरिक शर्मा, संदीप खत्री, अक्षत शर्मा आदि उपस्थित हुए।
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।