फैन्स के लिए खुशखबरी, तारक मेहता में लौट रही हैं दयाबेन



मुंबई.

मशहूर कॉमेडी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में दयाबेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं दिशा वकानी के फैन्स के लिए खुशखरी है. देयाबेन मैटरनिटी लीव के बाद अब जल्द ही इस शो पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.

बता दें दिशा पिछले साल सिंतबर से शो में नजर नहीं आई हैं. उनके फैंस को अपनी चहेती एक्ट्रेस दयाबेल की वापसी का लंबे समय से इंतजार था.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा वकानी अगले 2 महीनों में शो पर वापसी कर सकती हैं. शो की टीम दिशा वकानी की वापसी को लेकर लंबे समय से संपर्क कर रहे हैं.

दिशा पिछले साल सितंबर के समय मैटरनिटी लीव पर गई थीं. 30 नवंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद खबरें आई कि वो कभी शो में वापसी नहीं करेंगी. पर उन्होंने कमबैक किया लेकिन थोड़े से समय के लिए. सूत्रों के मुताबिक, बेटी के जन्म को कुछ ही महीने होने के कारण दिशा ने मेकर्स को उनकी मैटरनिटी लीव को आगे बढ़ाने के लिए कहा था.

दिशा वकानी ने खुद कई बार इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि वह खुद को शो पर मिस कर रही हैं. लेकिन मजबूरी और पर्सनल कमिटमेंट्स के कारण उनके लिए जल्द वापसी करना मुश्किल है. लेकिन अब दिशा शो पर लौटने के लिए शायद पूरी तरह से तैयार हैं.

दयाबेन के अलावा इस शो के साथ जल्द ही एक और नए एक्टर के जुड़ने की खबरें आ रही हैं. डॉ. हाथी का किरदार अदा करने वाले कवि‍ कुमार आजाद के निधन के बाद से ही शोमेकर इस किरदार के एक्टर की तलाश में थें. बताया जा रहा है कि अब ये तलाश पूरी हो गई. कवि कुमार आजाद के रोल को कोई और नहीं, बल्क‍ि निरमल सोनी रिप्लेस कर रहे हैं. वे कवि कुमार से पहले डॉ. हाथी का किरदार निभा चुके हैं. साभार आज तक

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *