आज कांग्रेस का भारत बंद, मिल रहा है 21 दलों का समर्थन



जयपुर.

पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने देशभर में बंद का ऐलान किया है। दावा है कि बंद को 21 दलों का समर्थन है। राजस्थान में कांग्रेस ने सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक दुकानेंं, प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा- बंद को शांतिपूर्वक तरीके से सफल बनाया जाएगा। उधर, जयपुर के कई स्कूलों ने सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया। पेट्रोल पंप व स्वास्थ्य सेवाएं बंद से अलग रहेंगी।

राहत कम, गैस के दाम घटाएं 

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस के भारत बंद को मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए वसुंधरा सरकार को दबाव में वैट कम करना पड़ा। यह नाकाफी है। गैस सिलेंडर पर भी तुरंत राहत दी जानी चाहिए।

व्यापारिक संगठनों का रुख  

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसो. के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा- सीएम ने वैट घटाकर ऐतिहासिक फैसला किया है। जनता को राहत मिलेगी। पंप खुलेंगे। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल तथा सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि दुकान खोलने, न खोलने का निर्णय कारोबारियों पर छोड़ा है।

कीमतें घटाने और भारत बंद पर आरोप-प्रत्यारोप

हमारे दबाव में घटाया वैट, यह नाकाफी, आज बंद 
कांग्रेस के बंद के दबाव में वैट कम किया। यह कदम नाकाफी है। इसलिए भारत बंद रखा जाएगा।

सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष

दबाव नहीं, जनता की वाजिब मांग मानी 

जनता की वाजिब मांगों पर सरकार निर्णय करती है। वैट घटाना इसी क्रम में है। कांग्रेस से कौन डरता है?

मदन सैनी, प्रदेशाध्यक्ष

पेट्रोल अब 81.21 रु., डीजल 75.12

वैट घटने से पहले कमी अब दाम
पेट्रोल 83.42 2.21 81.21
डीजल 77.31 2.19 75.12

जयपुर में दाम रुपए लीटर में।

– रविवार को भी पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ था।
– देशभर में 16 अगस्त से पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना या तो बढ़े या स्थिर रहे, घटे नहीं हैं। साभार दैनिक भास्‍कर

www.thedmnews.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *